जयपुर के गौरव और रोमन की स्टार्टअप कंपनी अनएकेडमी ने जुटाए 786 करोड़ रुपए, फेसबुक-फ्लिपकार्ट हिस्सेदार बने

महज चार साल पहले जयपुर के गौरव मुंजाल व रोमन सैनी द्वारा शुरू किए गए एजुकेशन स्टार्टअप अनएकेडमी में 11 करोड़ डाॅलर (करीब 786 करोड़ रुपए) का भारी भरकम निवेश किया गया है।


51 करोड़ डॉलर की हुई कंपनी


इन निवेशकों में फेसबुक और फ्लिपकार्ट के अलावा सिकाेइया इंडिया, नेक्सस, स्टीडव्यू और ब्लूम वेंचर्स शामिल हैं। फेसबुक ने 2 करोड़ डॉलर (करीब 150 करोड़ रु.) की फंडिंग की है। अनएकेडमी की कुल वैल्यू अब 51 करोड़ डॉलर (करीब 3724 करोड़ रु.) हो गई है।


Image result for gourav mujal