भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को होम लोन पास करने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते इलाहाबाद बैंक के डीएसए (डाइरेक्ट सेलिंग एजेंट) और बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने आरोपियों से रिश्वत की रकम बरामद कर ली है। एएसपी सुधीर जोशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र वर्मा (28) उदयपुर के भुवाणा का रहने वाला है। वह बैंक में डीएसए है। जबकि, दूसरा आरोपी सुरेश कुमार मोती मगरी इलाके का रहने वाला है।
इस संबंध में महिपाल सिंह ने एसीबी में 28 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें उसने बताया था कि एक फ्लैट नीलामी में खरीदा था। इस पर इलाहाबाद बैंक, उदयपुर से 17 लाख 50 हजार रुपए का होम लोन स्वीकृत करवाने की एवज में डीएसए धर्मेंद्र वर्मा द्वारा आरोपी सुरेश कुमार से मिलीभगत कर रिश्वत की मांग की गई।
पहले 70 हजार रुपए मांगे, फिर 45 हजार पर राजी होकर पहली किश्त में लिए 20 हजार रुपए
महिपाल सिंह के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने कमीशन के तौर पर 70 हजार मांगे। बाद में ये दोनों 45 हजार पर सहमत हो गए। बुधवार को पहली किश्त के तौर पर 20 हजार रुपए की रिश्वत ली गई। हालांकि, एसीबी ने दोनों को ट्रैप करके पकड़ लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।